Brand Logo

Website Coding Portal
HTML CSS & Script

Sawami Vivekanand
Dlogo Mlogo

वेबसाइट क्या है ? / वेबसाइट किसे कहते हैं ?

कोई भी वेबसाइट शिक्षा, व्यापार, वाणिज्य आदि की उन्नति के लिए निर्मित की जाती है तथा वो किसी विशेष डोमेन नाम के साथ जुड़ी हुई होती हैं । सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सभी वेबसाइटें सामूहिक रूप से वर्ल्ड वाइड वेब का गठन करती है तथा ये सभी वेबसाइट किसी सर्वर पर प्रकाशित की हुई होती हैं । अर्थात अभी आप जिस वेबसाइट पर कोडिंग का अध्ययन करना आरम्भ कर रहे है ये वेबसाइट भी सार्वजानिक रूप से सर्वर पर प्रकाशित है जिस वजह से आप इसे आसानी से अपने डिवाइस के वेब ब्राउज़र पर देख रहे हैं । किसी भी वेबसाइट के डोमेन की वैल्यू जानने के लिए यहां क्लिक करें ।

html

वेबसाइट कैसे बनाई जाती हैं ?

वेबसाइट बनाना कोई जटिल कार्य नहीं है लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि वेबसाइट बनाते वक्त हमें एकाग्रता से कार्य करना होगा अन्यथा इसके निर्माण में किसी प्रकार की त्रुटि आ सकती हैं । वेबसाइट निर्मित करते समय हमें उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमारी वेबसाइट को डिवाइस फ्रेंडली बनाना होगा ताकि वह डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन आदि में अच्छी तरह से दिखाई दे सके तथा वेबसाइट का कंटेंट डिवाइस के अनुसार छोटा-बड़ा हो सके ।

इसके अतिरिक्त हमें वेबसाइट के सामन्य ढांचे की रुपरेखा को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट के मुलभुत तत्वों को वेबसाइट की कोडिंग में जरूर शामिल करना चाहिए ताकि वेबसाइट का S.E.O. (Search Engine Optimization) परिणाम अच्छा बनाया जा सके ।

code

क्या मोबाइल से वेबसाइट बनाई जा सकती हैं ?

सामान्यतः मोबाइल उपयोगकर्ताओं के मन में यह प्रश्न सदैव आते हैं की वेबसाइट को निर्मित करने के लिए क्या कंप्यूटर की आवश्यकता अनिवार्य हैं । इस प्रश्न के जवाब से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं की वेबसाइट को निर्मित करने के लिए हमें बहुत सारे कोड को टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम में लिखना पड़ता हैं अतः यह सलाह दी जाती हैं की आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके वेबसाइट को निर्मित करें जिसका प्रमुख कारण हैं मोबाइल कीबोर्ड पर टाइपिंग करने की गति का अभाव होना ।

यदि आप मोबाइल से वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको एक टेक्स्ट एडिटर मोबाइल एप्लिकेशन की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप वेबसाइट का कोडे लिखेंगे । इसके साथ ही कोड के रिजल्ट को देखने के लिए एक वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होगी ।

वेबसाइट किस भाषा से बनती हैं ?

वेबसाइट बनाने के लिए हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) का ज्ञान होना आवशयक हैं जिसकी सहायता से वेबसाइट का मूल ढांचा तैयार किया जाता हैं । इसके अतिरिक्त वेबसाइट की डिजाइन के लिए कैस्केडिंग स्टाइल शीट्स (CSS) की जानकारी होना भी आवशयक हैं । CSS कोडिंग तभी काम करती हैं जब हमारे पास HTML की फाइल उपलब्ध होती है अन्यथा CSS कोड HTML के बिना अनुपयोगी हैं ।

वेबसाइट की मदद से यदि आप उपयोगकर्ताओं से कुछ जानकारी को ऑनलाइन रूप से संकलित (Receive) करना चाहते हैं तो HTML के साथ हाइपरटेक्स्ट प्री प्रोसेसर (PHP) का ज्ञान होना आवश्यक हैं । इसके अलावा उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट स्क्रीन पर कन्फर्मेशन सन्देश दिखाने के लिए या वेबसाइट के किसी तत्व (Element) पर क्लिक करने पर किसी फंक्शन को चालू करवाने के लिए हमें Java Script भाषा का ज्ञान होना आवशयक हैं ।

कोडिंग भाषा कैसे सीखे ?

आपकी सुविधा के लिए हम हिंदी भाषा में आपको सभी कोडिंग भाषाओ की अलग-अलग ऑनलइन पुस्तके अध्ययन के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं जिन पर क्लिक करके आप आसानी से कोडिंग की भाषा सिख सकते हैं ।

📚 Online Book Library Corner 📚