| « पीछे | CSS Color Property | आगे » |
|---|
✯ HTML में लिखे गये किसी भी टेक्स्ट का डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट कलर ब्लैक होता हैं जिसे बदलने के लिए CSS की color प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जाता हैं ।
✯ अभी In-Line CSS में सीएसएस की color प्रोपर्टी का अध्ययन आरम्भ करते हैं ।
✯ color प्रॉपर्टी का उपयोग करने के लिए हमें CSS की कलर प्रॉपर्टी के साथ में उस कलर का नाम लिखना होता है जिस कलर को हम मूलपाठ (text) में डालना चाहते हैं । हम कलर नाम की बजाय कलर के लिए हेक्स कलर कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं जिसके लिए आप CSS Book मे Hex Color प्रॉपर्टी का अध्ययन कर सकते है ।