Brand Logo

Website Coding Portal
HTML CSS & Script

Sawami Vivekanand
code
PHP Arithmetic Operator

✯ PHP फ़ाइल में किसी Variables के अंदर स्टोर वैल्यू पर किसी भी प्रकार की गतिविधि को परफॉर्म करवाने के लिए PHP Operator को उपयोग में लिया जाता हैं । पीएचपी वेरिएबल में स्टोर वैल्यू पर भिन्न-भिन्न प्रकार के ऑपरेटर का इस्तेमाल करके प्राप्त परिणामों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करवाये जा सकते हैं ।

PHP Operator is used to perform any type of activity on the stored value inside any Variables in PHP file. Changes can be made to the results obtained by using different types of operators on the value stored in the PHP variable.

✧ PHP में प्रयुक्त ऑपरेटर के प्रकार

1. अंकगणितीय ऑपरेटर

2. असाइनमेंट ऑपरेटर

3. तुलनात्मक ऑपरेटर

4. सशर्त ऑपरेटर

5. तार्किक ऑपरेटर

6. वृद्धि/कमी ऑपरेटर

इन सभी ऑपरेटर का विस्तारपूर्वक अलग-अलग से अध्ययन करेंगे । अब इस पेज पर अंकगणितीय ऑपरेटर का अध्ययन आरम्भ करते हैं ।

We will study all the operators separately in detail. Now let's start studying arithmetic operators on this page. Arithmetic operators are used to add or subtract or divide or multiply the stored values ​​in any two variables.

✯ किन्हीं दो वेरिएबल में स्टोर वैल्यू को जोड़ने या घटाने के लिए अथवा भाग या गुणा करवाने के लिए अंकगणितीय ऑपरेटर को प्रयोग में लिया जाता हैं ।

✧ PHP Arithmetic Operators Structure ✧

✧ परिणाम ✧

addition - 40
subtraction - 90
multiplication - 60
Division - 25

उपरोक्त उदाहरणों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता हैं की अंकगणितीय ऑपरेटर की मदद से एक वेरिएबल की वैल्यू को दूसरे वेरिएबल की वैल्यू से गणितीय अभिक्रियाओं के तहत अलग-अलग परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं ।

✯ PHP के विभिन्न अंकगणितीय ऑपरेटर के मानक चिन्ह -
"+" - दो वेरिएबल को आपस में जोड़ना
"-" - दो वेरिएबल को आपस में घटाना
"*" - दो वेरिएबल को आपस में गुणा करवाना
"/" - दो वेरिएबल को आपस में विभाजित करना

✧ Modulus Operator (%) ✧

वेरिएबल की वैल्यू को विभाजित करने के बाद शेषफल ज्ञात करने के लिए Modulus Operator का इस्तेमाल किया जाता हैं । जैसा की उदाहरण के अनुसार 39 को 8 से विभाजित करने पर शेषफल 7 बचता हैं ।

Modulus operator is used to find the remainder after dividing the value of the variable. For example, when 39 is divided by 8, the remainder is 7.

✧ परिणाम ✧

Remainder - 1 ✧ Exponentiation Operator (**) ✧

प्रथम वेरिएबल वैल्यू का दूसरे वेरिएबल के वैल्यू तक का घातांक मान ज्ञात करने के लिए Exponentiation Operator का इस्तेमाल किया जाता हैं । उदहारण के अनुसार 6(4) या 6x6x6x6 का मान 1296 होता हैं ।

The exponentiation operator is used to find the exponent value of the first variable value up to the value of the second variable. For example, the value of 6(4) or 6x6x6x6 is 1296.

✧ परिणाम ✧

Exponent - 1296

उपरोक्त सभी ऑपरेटर की वैल्यू में अभ्यास के दौरान परिवर्तन जरूर करें जिससे आप इन सभी ऑपरेटर के कार्य को सरलता से समझ सकोगे ।

Make sure to change the value of all the above operators during practice, so that you will be able to understand the working of all these operators easily.