« पीछे | PHP Assignment Operator | आगे » |
---|
✯ किसी भी वेरिएबल के अंदर स्टोर की हुए वैल्यू को अन्य वेरिएबल में स्टोर करवाने के लिए PHP में Assignment Operator को प्रोग में लिया जाता हैं जिसे '=' से प्रतिपादित किया जाता हैं । इसके अलावा इस प्रकार से स्टोर की हुई वैल्यू को किसी संक्रिया से संपन्न करवाके भी स्टोर करवाया जा सकता हैं जैसे जोड़ना घटाना गुणा करना इत्यादि ।
इन उदाहरणों में दी हुई वैल्यू को आप संसोधित करके इन्हें समझने का प्रयास करे ताकि इस ऑपरेटर के गुणधर्म को समझा जा सके ।